Coronavirus India Update : देश में कुल मरीज 65 लाख पार,24 घंटे में 75829 नए केस | वनइंडिया हिंदी

2020-10-04 362

The death toll from the Corona epidemic in India has reached over one lakh. In the case of corona infection, India remains second in the world, while in the case of deaths, it remains third. The number of corona infects in India has crossed 64 lakhs. According to the data released by the Health Ministry on Sunday morning, the number of corona infected in the country has increased to 65,49,373. In the last 24 hours, 75,829 new cases of corona have been reported.

भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर जबकि मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65,49,373 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75,829 नए मामले सामने आए हैं.

#Coronavirus #Covid19

Videos similaires